सशिमं नवापारा में छात्र परिषद के पदाधिकारियों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह, ये छात्र चुने गए पदाधिकारी
शपथ लेना आसान हैं निभाना कठिन - विनोद शर्मा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम जानकी शिक्षण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, प्राचार्य गौरीशंकर निर्मलकर ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
विद्यालय के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से शिशु, बाल, किशोर, कन्या भारती, विज्ञान और गणित परिषद के पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमें शिशु भारती के पदाधिकारी में अध्यक्ष शैलेंद्र सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष हेमलता साहू, सचिव जिनेंद्र साहू, सहसचिव आराध्या कंसारी, बालभारती के अध्यक्ष कबीर साहू, उपाध्यक्ष रिम्सा साहू, सचिव अंकित साहू, सह सचिन सुशांत कुरील, किशोर भारती अध्यक्ष विनय साहू, उपाध्यक्ष प्रीत दुबे, सचिव मुस्कान साहू, सहसचिव भास्कर साहू, कन्या भारती अध्यक्ष पायल साहू, उपाध्यक्ष ऐश्वर्या निषाद, सचिव प्रशस्ति शर्मा सहसचिव तान्या ठाकुर चुने गए।
इसी तरह डा.जगदीशचंद्र बसु विज्ञान परिषद में अध्यक्ष क्षमा ध्रुव, उपाध्यक्ष प्रीत दुबे, सचिव प्रशस्ति शर्मा, सहसचिव गायत्री सोनकर, कोषाध्यक्ष गगन सेन, श्रीनिवास रामानुजन गणित परिषद अध्यक्ष हर्षिता यादव, उपाध्यक्ष निलेश यादव, सचिव मुस्कान साहू, सहसचिव भास्कर साहू, कोषाध्यक्ष शुभम यादव चयनित हुए।
चरित्र निर्माण प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए
चयनित पदाधिकारियों को तिलक वंदन से स्वागत कर प्राचार्य ने उनके पद की गोपनीयता और ज़िम्मेदारी के निर्वहन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य गौरी शंकर निर्मलकर ने कहा की शपथ लेकर उसे भूलना नहीं हैं पूरे वर्ष भर विद्यालय के हित में कार्य करे अनुशासन बनाए रखिए। नियमित पढ़ाई के साथ विद्यालय की हर गतिविधियों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करे माता पिता और गुरुजनों का सम्मान करें। आज संस्कारवान बनकर अपने परिवार समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव रखें और कर्त्तव्य से कभी पीछे न हटे। ज्ञान के साथ ही चरित्र निर्माण प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए जो विद्यार्थी सेवाभावी मर्यादित होते है उनका भविष्य ही उज्ज्वल होता है हमेशा सक्रिय रहिए और खूब मेहनत कीजिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही आगे चलकर देश का नेतृत्व करेगें। आज जो सीखेंगे वो जीवन के हर पग पर काम आयेंगे इसलिए हमेशा उत्साहित होकर विद्यालय के हर कार्यक्रम में भाग लीजिए। शपथ लेना आसान है निभाना कठिन।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक किशोर भारती प्रमुख नरेश यादव ने किया। इस अवसर कृष्ण कुमार वर्मा, नरेश यादव, दीपक देवांगन, नरेंद्र साहू, सरोज कंसारी, रेणु कुमार निर्मलकर, तामेश्वर साहू, नारायण पटेल, नंद कुमार साहू, परमेश्वर सिन्हा, नेहा सोनकर, लोमेश साहू, चेतन साहू, हुलेश्वरी साहू, खिलेश साहू उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH