यात्री बस में दूसरे राज्य से शराब ला रहे युवक गिरफ्तार, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवागांव मोड़ के पास अवैध शराब परिवहन करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा है। आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक सख्श बाइक में शराब ले जा रहा है। सूचना पर आबकारी वृत्त खरोरा प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति द्वारा खरोरा नवागांव मोड़ पर आरोपी के बाइक सीजी 04 एनजे 2753 को रोककर तलाशी ली गई। बाइक की डिग्गी से 18 पाव देशी मदिरा मसाला (शोले) जब्त किया गया। जिसके बाद आरोपी समीर ढ़ीढ़ी के विरुद्ध छग आब. अधि. की धारा 34(1) क/ख का प्रकरण तैयार किया गया।
दूसरे राज्य की शराब जब्त
इसी प्रकार दिनांक 24.07.2024 को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की आकस्मिक जाँच करने पर मुखबिर से प्राप्त सूचनानुसार मंडला से रायपुर आने वाली यात्री बस में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध मदिरा साथ में लाने की सूचना प्राप्त होने पर आबकारी टीम रायपुर द्वारा टाटीबंध चौक पर raid कार्यवाही की गई तथा ADEO जेबा खान प्रभारी वृत्त टाटीबंध द्वारा आरोपी मुकेश कुमार पिता प्रेमसिंह निवासी रोहतक (हरियाणा) से मध्य प्रदेश निर्मित 24 नग बॉटल Red label स्काच जप्त कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
गौरतलब है कि नए कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के अनुपालन में वृत्त तिल्दा/खरोरा प्रभारी दिलीप कुमार प्रजापति द्वारा जिले का आबकारी अधिनियम के तहत प्रथम प्रकरण दर्ज किया गया है, जो संभवतः राज्य का प्रथम प्रकरण है, जिसमें कार्यवाही के दौरान BNSS sec.-105 के अनुपालन में मौके पर समक्ष गवाहन मोबाइल से उक्त कार्यवाही की विधिवत् डिजिटल साक्ष्य (ऑडियो/वीडियो) तैयार किया गया।
उक्त प्रकरण कायम करने के दौरान BNSS sec.-94, sec.-179, sec.-185 का पालन किया गया। कार्यवाही के दौरान ADEO डी. डी. पटेल सर, ADEO रविशंकर पैकरा सर, दिलीप कुमार प्रजापति, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त तिल्दा/वृत्त खरोरा, प्रकाश देशमुख आबकारी उप निरीक्षक वृत्त धरसीवां और आबकारी आरक्षकगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
यह खबर भी जरुर पढ़े
गौठान परिसर में अवैध रूप से चलाया जा रहा था ढ़ाबा, प्रशासन ने की कार्रवाई, संचालक पर लगा जुर्माना