राजिम मेले में आम-गरीब परिवारों की खुशियों पर महंगाई का झटका, पार्षद ने उठाई आवाज
100 रुपये से ऊपर झूलों के दाम, आम परिवारों की खुशियों पर महंगाई का झटका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आगामी 1 फरवरी से प्रारंभ होने जा रहे राजिम कुंभ 2026 में झूला एवं मीना बाजार के महंगे दरों को लेकर तुषार कदम, राजिम पार्षद एवं सदस्य, गौसेवा आयोग, जिला गरियाबंद ने प्रशासन को आवेदन सौंपकर दरों में कमी करने की मांग की है।
आवेदन में तुषार कदम ने उल्लेख किया है कि राजिम कुंभ में देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। शासकीय भूमि पर मेला आयोजित होने के बावजूद झूला एवं मीना बाजार के दर आम नागरिकों के लिए अत्यधिक महंगे हो गए हैं। वर्तमान में एक सामान्य परिवार को मेला घूमने पर लगभग 4 से 5 हजार रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है, जो ग्रामीण एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आर्थिक रूप से बोझ साबित हो रहा है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि झूला एवं मीना बाजार के दरों का निर्धारण आमजन एवं ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया जाए, ताकि सभी वर्गों के लोग परिवार सहित मेले का आनंद ले सकें।जनहित से जुड़े इस विषय पर स्थानीय नागरिकों ने भी समर्थन जताया है और प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा की जा रही है, जिससे राजिम कुंभ सभी वर्गों के लिए सुलभ एवं कम खर्चीला आयोजन बन सके।
गरीब परिवारों के लिए पीड़ादायक
बता दे कि मीना बाजार संचालक मनमानी करते हुए पिछले कुछ सालों से झूलों के दाम बढ़ाकर 100 रुपये और उससे अधिक तक कर दिए हैं। ऐसे में यदि किसी परिवार में 5 सदस्य हों, तो केवल 1-2 झूलों का आनंद लेने में ही हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। वहीं बाजार में खाने-पीने की वस्तुओं और अन्य सामानों के दाम भी काफी ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं, जिससे आम नागरिकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। महंगाई के कारण मीना बाजार का आनंद लेना मध्यम और गरीब परिवारों के लिए कठिन होता जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम मेले के मीना बाजार मे खुले आम उड़ रही नियमों की धज्जियां, सुरक्षा मानकों को कर रहे दरकिनार











