शिक्षक ने की आत्महत्या, नहरपार के नीचे पेड़ पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव नहर पार के नीचे पेड़ पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार ड्रीम सिटी निवासी टीकम चंद साहू 30 मई को घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन शनिवार की सुबह टीकम चंद साहू नहर पार के नीचे पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
शिक्षक नशे का आदी था
टीकम चंद साहू भखरा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक था जो नशे का आदी था। 30 मई को उसने अपने पिता से शराब पीना बंद करने की बात कही थी और पत्नी को अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकला था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
आत्महत्या की दूसरी घटना
धमतरी जिले के भखारा इलाके से आत्महत्या की एक और खबर सामने आई है। जहां एक युवक का शव तालाब के पास फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान झमेश्वर साहू (30) के रूप में हुई। वह ग्राम खरतुली का रहने वाला था।
बताया गया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। गुरुवार को उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक के साथ चली गई। पति को जब पता चला कि वह पचपेड़ी गांव में है तो वह वहां पहुंचा और तालाब के पास पेड़ से फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: मंदिर में फंदे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में