दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को कुचला, मौके पर मौत, आत्मानंद स्कूल में था पदस्थ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आत्मानंद स्कूल में पदस्थ शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घटना जांजगीर चांपा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवागढ़ आत्मानंद स्कूल में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप पिता चंदूलाल कश्यप प्रशिक्षण में शामिल होने गया था। शाम को वह घर लौट रहा था। इस दौरान शाम करीब 7.30 बजे कालिका होटल के सामने बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लक्ष्मीकांत को उठाकर जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक और चालक की तलाश में जुट गई है। वहीं आसपास के दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ