राज्योत्सव के दौरान शिक्षा व्यवस्था पर शिक्षक ने डाला स्टेटस, शिक्षक निलंबित, कार्रवाई को लेकर रोष

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कुरुद ब्लाक के एक शिक्षक को छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव के दौरान शिक्षा की खराब व्यवस्था पर सवाल उठाना भारी पड़ गया। शिक्षक ने वॉटसएप पर स्टेटस डाला हुआ था, स्टेटस अपलोड होने के कुछ घंटों बाद वायरल हो गया। इस स्टेटस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बैठक बुलाकर सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कुरूद ब्लॉक में नारी के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक (LB) ढालूराम साहू को डीईओ अभय कुमार जायसवाल ने निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शासन-प्रशासन के खिलाफ की गई टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए की गई है। सहायक शिक्षक ने स्टेटस में स्कूली बच्चों को 5 महीने बाद भी पूरी किताबें नहीं मिलने की बात कहते हुए राज्योत्सव की खुशियां मनाने पर सवाल उठाए थे। इसके लिए शिक्षकों से लेकर डीईओ और विभागीय मंत्री का वेतन काटने की बात भी कही थी।
बताया जा रहा है कि धमतरी में राज्य स्थापना दिवस के दौरान धमतरी जिले में सरकार की उपलब्धियां गिनाते बैनर-पोस्टरों की भरमार को देखते हुए शिक्षक ने यह टिप्पणी की थी। विभागीय कार्रवाई की बात सामने आने के बाद शिक्षक संगठनों में भी माहौल बनने लगा है।
कार्रवाई को लेकर रोष
स्कूलों की हकीकत बताने पर शिक्षक के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर रोष देखने मिल रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि सहायक शिक्षक ने कौन सी गलत बात कही थी। यह सच है कि करीब-करीब आधा सत्र बीतने के बाद भी स्कूलों में बच्चों को पूरी किताबें नहीं मिल पाई हैं। इधर, निलंबन अवधि में ढालू राम को नगरी बीईओ के दफ्तर में अटैच किया गया है।
सहायक शिक्षक ने स्टेटस पर लिखा – ” बच्चों की शिक्षा व्यवस्था ठप और हम चले राज्य स्थापना दिवस मनाने। क्या हम राज्योत्सव मनाने के लायक हैं? जब तक बच्चों को पूरी किताबें नहीं मिल जातीं, तब तक सहायक शिक्षक से लेकर बीईओ-डीईओ, कलेक्टर और माननीय शिक्षा मंत्री का वेतन रोक देना चाहिए। गांव के नेता गांव का नहीं, सिर्फ पार्टी का विकास चाहते हैं।”
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS










