संदिग्ध हालत में मिला शिक्षक का शव, हादसा है या हत्या जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां बीच सड़क पर एक शिक्षक का शव संदिग्ध हालत में मिला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना बेमेतरा जिले के खंडसारा चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच ग्राम गर्रा से करचुवा खंडसारा मार्ग पर ग्राम हेमाबंद स्कूल से बच्चों को पढ़ाकर घर लौट रहे शिक्षक सतीश कुमार राय अपनी स्कूटी सहित सड़क पर मृत पाए गए। आसपास के लोगों ने खंडसारा पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, शिक्षक स्कूटी सहित बीच सड़क पर पड़े थे। मृतक का हेलमेट कुछ दूरी पर मिला है। अब यह जांच का विषय है कि यह सड़क दुर्घटना है या हत्या। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस, संदिग्धों से पूछताछ जारी