राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चार साल पूर्ण होने पर नवापारा में शिक्षण सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन, बी एड प्रशिक्षणार्थीयों ने किया सहयोग
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : – 29 जुलाई 2020 को राष्ट्र ने केन्द्रीय मंत्रीमंडल से मंजूरी लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापारा में एक सप्ताह का “शिक्षा सप्ताह” कार्यक्रम 22 से 28 जुलाई 2024 आयोजित किया गया।
शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के क्रियान्वयन के चार वर्ष होने के अवसर पर शिक्षा सप्ताह के TV आयोजन हेतु दिशानिर्देश छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों , शिक्षकों व नीति निर्माताओं और हितधारकों के बीच सहयोग और आचार-विचार की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिक्षा सप्ताह 22 से 24 जुलाई 2024 का दिवसवार आयोजन क्रमशः TLM दिवस, FLN दिवस, खेल दिवस, सांस्कृतिक दिवस, कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस, मिशन लाइफ इको क्लब दिवस सामुदायिक भागीदारी दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम भारतीय परम्परानुसार शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना व अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत के साथ हुआ। दिशा निर्देश अनुसार प्रतिदिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्वक एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया । आयोजन में पालक एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष चतुर सिंह जगत, उपाध्यक्ष- रोहित सेन, सदस्यगण कुमार साहू, ललित शेन्दे , पिंकी देवांगन, शैलेद्री साहू, लक्ष्मी कंसारी, पिकी कंसारी, तेजराम पटेल, गीता यादव, गंगा साहू, उकेश साहू, नीरा नागरची एवं आल्हा साहू की उपस्थिति रही।
बाल कैबिनेट पदाधिकारी मनोनीत
उद्बोधन की कड़ी में SMC अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के द्वारा कार्यक्रमों की सराहना की गई एवं छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। SMC अध्यक्ष द्वारा कैबिनेट में पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में बाल कैबिनेट पदाधिकारी – आरती देवांगन (प्रधानमंत्री), किंजल सूर्यवंशी (शिक्षा मंत्री)अनशिखा जायसवाल(वित्त मंत्री) जान्हवी (स्वास्थ्य मंत्री), लक्ष्मी(कृषि मंत्री), तान्या (पर्यावरण मंत्री), टिकंल (कानून सह सुरक्षा मंत्री), दीप्ती यादव (खेल मंत्री) के रूप में चुने गए।
बी एड प्रशिक्षणार्थीयों ने किया सहयोग
कार्यक्रमों को सफल बनाने में संस्था प्रमुख रेखा ठाकुर मंजु देवांगन, रामकुमारी वर्मा, नीता वर्मा, पार्वती सोनी, उधोराम तारक। ओम प्रकाश साहू, उकेश कुमार तारक का योगदान सराहनीय रहा | बी.एड प्रशिक्षणार्थियों के मेन्टर के रूप में नयना पहाड़िया के निर्देशन में बी एड प्रशिक्षणार्थीयों में वेद कुमारी ,दीपिका दीवान ,प्रीति सिन्हा, होमनी कश्यप ,भीमेश्वरी, उपासना नेताम, पुष्पलता सिन्हा ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन मंजु देवांगन द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन यू.आर. तारक द्वारा किया गया। सभी छात्रा पदाधिकारियों एवं शिक्षक के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU