तहसीलदार को व्यवसायी ने मारा थप्पड, अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद-VIDEO, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया नगर बंद का ऐलान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तहसीलदार को एक व्यवसायी द्वारा थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है। दरअसल, तहसीलदार राजस्व अमला के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान व्यापारी तहसीलदार से नाराज हो गया और गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला मनेंद्रगढ़ का है।
बताया जा रहा है कि, मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त बीते एक सप्ताह से शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने राजस्व, नगरपालिका और पुलिस अमले के साथ कार्रवाई कर रहे है। शुक्रवार को तहसीलदार राजस्व अमले के साथ मौहारपारा इलाके में स्थित गोपाल शीत गृह के पास पहुंचे, तो उन्होंने वहां स्थित व्यापारी नितिन अग्रवाल की दुकान से बाहर रखी सीमेंट शीट हटाने का निर्देश दिया। इसके बाद व्यापारी नाराज हो गया।
दुकान के बाहर से सीमेंट सीट हटवाने को लेकर तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और व्यापारी नितिन अग्रवाल के बीच विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद व्यापारी ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया। मारपीट के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नितिन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। इसके बाद तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और राजस्व अमला सिटी कोतवाली पहुंचकर नितिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया नगर बंद का ऐलान
इस व्यापारी के गिरफ्तारी से नाराज छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शनिवार को मनेंद्रगढ़ नगर बंद का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ चौंबर ऑफ कॉमर्स ने तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से शिकायत की है। मंत्री ने व्यापारियों और तहसीलदार के बीच सुलह की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बन सकी।
व्यापारियों का आरोप है कि तहसीलदार कैवर्त ने व्यवसायी को सामान हटाने का मौका नहीं दिया, जबकि वे शेड्स को हटवा रहे थे। इससे उन्हें करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर से भी शिकायत की गई है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
कोयला कारोबारी ने की आत्महत्या, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस, परिजनों से कर रही पूछताछ