किराये के मकान में मिली महिला की लाश : बिस्तर में कुछ दवाइयां भी मिली, मामला संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- किराये के मकान में रह रही 35 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना राजनांदगांव के तुलसीपुर बख्तावर चाल का है।
जानकारी के अनुसार राजनांदगाव स्थित तुलसीपुर बख्तावर चाल में 35 वर्षीय मनीषा मरकाम का शव संदिग्ध हालम में मिला है। महिला मूलतः मोहला की रहने वाली बताई जा रही है। फिलहाल मृतिका अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ राजनांदगांव में रहती थी। उसका पति जांजगीर चांपा में काम करता हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर फारेंसिक और डाग स्क्वाड की टीम भी पहुंच गई है।
घटना की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई है मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। महिला के बिस्तर में कुछ दवाइयां भी मिली है। हत्या है या आत्महत्या इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।