फिंगेश्वर पुलिस द्वारा अवैध रूप से गौवंश तस्करी करने वाले आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार, उड़ीसा ले जाकर बेचने के फिराक में थे आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में फिंगेश्वर पुलिस ने गौवंश की तस्करी करते 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 8 गौवंश को बरामद किए गए है। ये तस्कर गौवंशो को पिकअप वाहन में क्रूरता से भरकर ओड़िसा लेकर जा रहे थे। गौ रक्षकों के शिकायत पर फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आज थाना प्रभारी फिंगेश्वर को चुमेन्द्र साहू द्वारा सूचना मिली की एक वाहन क्रमांक टाटा 407 सीजी 23 एफ 1590 में तीन व्यक्तियों द्वारा 08 नग गौवंश को उड़ीसा टेंगनाबास की ओर ले जा रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम तैयार कर मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी कर पिकअप वाहन को रोककर जांच की। वाहन में 08 नग गौवंश को बिना चारे-पानी के परिवहन करते ठूंस कर भरा गया था।
जब आरोपियों के पूछताछ किया गया तो उन्होंने पैसे कमाने के उद्देश्य से मवेशियों को उड़ीसा टेंगनाबास की ओर ले जाना बताया। जिसके बाद आरोपी मोहन खुंटे, खेमन सिन्हा, चेतन निषाद निवासी बोरिद थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को विधिवत 08 मवेशियों को अवैध रूप से वाहन में बिना किसी वैध कागजात के परिवहन करने और बेचने ले जाने पर धारा सदन 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के अंतर्गत धारा 35(1) ख Bns के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 08 नग गाय एवं वाहन क्रमांक टाटा 407 सीजी 23 एफ 1590 को जप्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :-
1) मोहन खुंटे पिता बुधारू खुंटे उम्र 37 वर्ष निवासी बोरिद
2) खेमन सिन्हा पिता महेसु सिन्हा उम्र 28 वर्ष निवासी बोरिद
3) चेतन निषाद पिता आत्मा राम निषाद उम्र 28 साल निवासी बोरिद थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग.
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t