व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी ने किया चाकाने वाला खुलासा, हत्या की वजह जान चौक जाएंगे आप…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- व्यापारी की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि व्यापारी अभिषेक केशरवानी की हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई थी। पुलिस ने मामले की आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सारंगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस को 15 मार्च को सूचना मिली कि बिलासपुर रोड में एक राइस मिल के पास एक लाश मिली है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान व्यापारी अभिषेक केशरवानी के रूप में की गई। वह एक फैंसी स्टोर चलाने का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू की।
बेंगलुरु में पकड़ा गया आरोपी
प्रारंभिक जांच में मामला व्यापरिक रंजिश का लगा। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही थी। तभी पुलिस को व्यापारी अभिषेक केशरवानी और आरोपी की मां के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने निखिल बरेठ की पतासाजी में जुट गई। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। इसी दौरान पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर एक टीम बेंगलुरु भेजी गई। बुधवार को टीम ने बेंगलुरु में आरोपी को धरदबोचा है। वापस सारंगढ़ लाने के बाद उससे पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि व्यापारी अभिषेक केशरवानी और उसके मां के बीच प्रेम संबंध होने की बात पता चलने पर वह अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया। उसने गुस्से में अपना आपा खो दिया और 15 मार्च को व्यापारी को रास्ते में अकेला पाकर शहर के बीचो-बीच दिनदहाड़े चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8