तालाब में मिला नवजात का तैरता शव, जांच में जुटी पुलिस, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तालाब में नवजात का तैरता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास घूम रहे लोगों की नजर तैरते हुए शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला। मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के बूढ़ा तालाब में एक नवजात की लाश तैरते हुए आसपास घूम रहे लोगों ने देखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। बॉडी को मछलियों ने नुकसान नहीं पहुंचाया है। पुलिस को आशंका है कि जन्म के बाद नवजात शिशु को पानी में फेंक दिया गया है। हालांकि नवजात कितने दिन का है, यह पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ हो पाएगा।

पुलिस को आशंका है कि लाश लगभग 24 घंटे पहले ही फेंकी गई होगी। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर उस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

नाले में मिला नवजात शिशु का शव, सफाईकर्मी ने देखी लाश, अविवाहित युवती के प्रसव की आशंका

Related Articles

Back to top button