खेत में मिला ग्रामीण का शव, रेत माफिया पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने नमदगिरी गांव में क्षत-विक्षत हालत में शव देखा। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने रेत माफिया पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है।

रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अवैध रेत खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। अब लोगों की जान भी खतरे में है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चलेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

महानदी में रेत घाट पर हादसा: रेत से भरी हाइवा में दबने से पूर्व उपसरपंच की मौत, मामला संदिग्ध

Related Articles

Back to top button