लॉज के कमरे में मिला युवक का शव, कमरे से बदबू आने पर हुआ खुलासा, सुसाइड नोट बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लॉज के कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया। नोट में उसने लिखा है कि वह कैंसर से पीड़ित है और इसी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना धमतरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक धमतरी के बस स्टैंड स्थित आशियाना लॉज के कमरा नंबर 208 में एक युवक का शव फंसे से लटका मिला। कमरे से दुर्गंध आने पर मामले का खुलासा हुआ। लॉज के कर्मचारियों ने संचालक को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान किशोर वैष्णव (27) के रूप में हुई। वह बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैर डंगनिया का रहने वाला था।
सुसाइड नोट बरामद
परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। परिजनों के आने के बाद शव को बाहर निकाला गया और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं कैंसर से पीड़ित हूं और बीमारी का इलाज नहीं करा सकता। जिसके चलते मैं फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे परिजनों को मौत की सूचना देने के बाद शव को यहीं जला दिया जाए।
जांच में जुटी पुलिस
किशोर ने लॉज में कमरा 1 अप्रैल को बुक कराया था, लेकिन उसके बाद 6 दिनों तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई। सोमवार को दुर्गंध आने पर मामला प्रकाश में आया। पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट 4 अप्रैल को लिखा गया था। आशंका है कि युवक ने 4 अप्रैल को ही आत्महत्या कर ली होगी। सुसाइड नोट में परिजनों का मोबाइल नंबर भी लिखा है। बताया जा रहा है कि युवक ने सुसाइड नोट अपने दोस्तों के साथ भी शेयर किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p