कमरे के अंदर मिला युवक का शव, घर से दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा, शुरुआती जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कमरे के अंदर कर्मचारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब घर के अंदर से दुर्गंध आई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक कोरबा शहर के इंदिरा नगर में एक खाली मकान में दुर्गंध की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो अंदर युवक का शव मिला। मृतक एक टेंट हाउस का कर्मचारी था जो एक सप्ताह से काम पर नहीं आया था और किसी ने उसे नहीं देखा था। बताया गया कि अक्षय राजपूत इंदिरा नगर में रहता है। उसका भाई अजय राजपूत उर्फ पप्पू भी उसके साथ रहता था। अजय टेंट हाउस में काम करता था और अक्सर वहीं रहता था। वह कभी-कभार ही घर आता था। अक्षय एक सप्ताह पहले सोमवार को इलाज के लिए रायपुर गया था।
घर से दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा
इधर, शनिवार शाम को उसके घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाश करने पर घर के अंदर अजय का शव मिला। रात होने के कारण पुलिस ने बाहर से दरवाजा बंद कर सील कर दिया। मृतक के भाई अक्षय को सूचना देकर बुलाया गया। रविवार सुबह पुलिस ने मामला दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही की। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी वहां पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अधिक शराब पीने से मौत की आशंका
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक अजय शराब पीने का आदी था। उसे आखिरी बार नशे की हालत में देखा गया था। 22 जून के बाद से उसे किसी ने नहीं देखा था। आशंका है कि शराब पीने के बाद घर में सोते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों ने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR