युवती की हत्या के बाद शव जलाया, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, पहाड़ में मिला था अधजला शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– युवती की अधजली लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवती अपने पति को छोड़कर शिक्षक के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर शिक्षक ने उसकी हत्या कर दी। मामला कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार 3 मार्च को पाली थाने में एक युवती की लाश अधजली हालत में मिली थी। घटना की सूचना गांव के कोटवार ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। युवती के गले में कपड़ा बंधा मिला था। मृतका की पहचान के लिए आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही वॉट्सअप और सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर किए गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच युवती का भाई लापता होने की शिकायत करने पहुंचा।
शिक्षक के साथ थे अवैध संबंध
पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराई, तो उसके भाई ने अंगूठी और ब्रेसलेट से उसकी पहचान कर ली। मृतका का नाम शशिकला (28 वर्ष) बताया गया। पूछताछ में पता चला कि शशिकला का शिक्षक मिलन दास महंत के साथ बातचीत होती रहती थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और अवैध संबंध बन गए। बताया गया कि घर में शशिकला की शादी की चर्चा हुई, तो मिलन दास ने शशिकला की शादी करवाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। उसने ही पहचान का लड़का होने की बात शशिकला के परिवार से कही और उसकी शादी कराई।
शिक्षक के साथ लिवइन में रहती थी
करीब 6 साल पहले शशिकला की शादी भुनेश्वर गोड़ से हुई थी, लेकिन 15 दिनों में ही वह ससुराल छोड़कर मायके आ गई और फिर 2018 से शिक्षक मिलन दास के साथ कटघोरा में किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगी। जब इस बात की जानकारी शशिकला के घरवालों को मिली तो घर वालों ने शशिकला से संबंध तोड़ लिया। हालांकि, शशिकला का भाई अशोक उससे बातचीत करता था। कभी-कभी मिलने घर भी जाता था।
भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतका के भाई अशोक ने बताया कि कुछ दिन पहले 27 फरवरी को जब वह अपनी बहन से फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, तो फोन बंद बताया। इसके बाद वह कटघोरा पहुंचा, तो आसपास के लोगों से उसे पता चला कि शशिकला और मिलन दास के बीच विवाद हुआ था। अशोक ने शिक्षक मिलन दास से इसकी जानकारी ली, तो मिलन भी टालमटोल करने लगा। जिसके बाद अशोक ने पाली थाना में शिकायत दर्ज कराई।
गला घोंटकर हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया शव
पुलिस की टीम ने शिक्षक मिलन दास और उसके साथी की पतासाजी कर उसे एक होटल से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मिलन ने हत्या की बात भी कबूल कर ली। आरोपी शिक्षक मिलन ने पुलिस को बताया कि, शशिकला लगातार पैसों की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की योजना बनाई। 28 फरवरी की रात करीब 11-12 बजे उसने साथी सावन यादव के साथ मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को ठिकाने लगाने स्कॉर्पियो वाहन में डालकर जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
पहाड़ में मिला युवती का जला हुआ शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम