पूर्व प्रेमिका के साथ दूसरे युवक को देख प्रेमी बौखलाया, ब्लेड से किया हमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका और उसके साथ मौजूद एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। युवक और युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कापू क्षेत्र के टीपी नगर स्थित नए बस स्टैंड पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को किसी दूसरे लड़के के साथ देख लिया। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जैसे ही 22 वर्षीय युवती सूरज नगेसिया के साथ बस से उतरी, दोनों को साथ देखकर मनोज सारथी आग बबूला हो गया और बिना किसी कारण के उन पर वार करने लगा। हमले में सूरज नगेसिया लहूलुहान हो गया। बीच-बचाव करने की कोशिश में युवती की उंगली कट गई।
घटना के दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया। साथ ही, फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम को भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मनोज सारथी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR