बस का टायर फटा, अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, 2 की मौत, कई यात्री घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में नेशनल हाइवे 30 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है । बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर रोड किनारे दुकानों में घुस गई । हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बस के कई यात्री घायल हो गए है। मामला कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र का है ।

जानकारी के अनुसार महिंद्रा ट्रेवल्स की बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। फरसगांव थाना क्षेत्र के मांझीआठगांव के पास अचानक बस का टायर फट गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई । बस रोड किनारे दुकान में बने टीन शेड से टकरा गई । बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से सामने बैठे बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई । साथ ही बस मे सवार 45 यात्रियों में से 6 को चोटे आई है जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा । एक गंभीर रूप से घायल यात्री को रायपुर रिफ़र किया गया है ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

अभनुपर अग्निकांड: हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, देखिए लोगों ने कैसे बचाई अपनी जान, एक पल के लिए थम गई थी सबकी सांसे..

Related Articles

Back to top button