कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत, कार चालक फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शनिवार को कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक प्राथमिक शाला में चपरासी था। घटना बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 पर कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार डुग्गुपथना निवासी (39) जसपाल सिंह श्याम रंगोले प्राथमिक शाला में चपरासी था। जसपाल शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर आ रहा था। इस दौरान पाली के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल जसपाल की मौके पर ही मौत हो गई। इधर आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। हालात बिगड़ता देख तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। साथ ही लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म करवाया। पुलिस ने बताया कि कार क्रमांक सीजी 16 सीजे 3882 ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मारी है, जिसकी वजह से युवक ने दम तोड़ दिया। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं कार को जब्त कर लिया गया है।
सड़क हादसे की अन्य खबर भी पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: अर्टिगा कार साइकिल को टक्कर मारते हुए खेत में पलटी, एक युवती की मौत