कार ने बाइक सवार को टक्कर मारकर 2 किमी घसीटा, जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा युवक, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कार सवार युवकों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी । इतना ही नहीं टक्कर के बाद युवक को 3 किलोमीटर तक कार के कांच में हाथ फंसाकर जमकर दौड़ाया। घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना में दी गई । पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है ।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पटेल चौक के पास बाइक सवार लड़के को एक कार चालक ने ठोकर मार दी । युवक कार चालक से बात करने पहुंचा तो उसी दौरान कार चालक ने युवक का हाथ पकड़ कर कार का शीशा चढ़ा दिया और तेज रफ्तार से कार दौड़ा दी। युवक को वैसे ही कार में लटकाकर उसको दीवार से रगड़ कर गिराने की कोशिश भी की गई ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
READ MORE NEWS : ब्रिज में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कार चालक को रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने रफ्तार और तेज़ कर दी । आगे उनको भागने का रास्ता नहीं मिला तो उतरकर कार चालक फरार हो गया और कार में बैठे  व्यक्ति को आसपास के लोगों ने पकड़ा। पीछे आ रहे कुछ कार सवारों ने इसका वीडियो बनाकर घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना में दी।

बाइक चालक युवक पलाष चंद्राकर उम्र 20 ने इस मामले मे कार चालक युवको के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कारवाई है । पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

वीडियो :-

 

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग: रेनाल्ड क्वीड कार ने अर्टिगा और बाइक को मारी टक्कर, गुस्साए भीड़ ने कार चालक की कर दी पिटाई, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button