भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत, दो युवक गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG 10 AT 8880 तेज गति से सर्किट हाउस रोड की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया और कार सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। हादसे में कार चला रहे मेहल कौशिक निवासी कुड़ुदंड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार में सवार भावेश श्याम और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक गाय से टकराई, खेत में गिरा चालक, युवक की मौत, साथी घायल,











