राजिम ब्रेकिंग : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में गिरी, भूतेश्वर से लौटते समय हुआ हादसा, कार सवार नवापारा के रहने वाले
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-राजिम क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, कार सवार गरियाबंद से राजिम की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे खेत में जा गिरी। कार में 5 लोग सवार थे। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 5.30 बजे राजिम-गरियाबंद मार्ग में ग्राम सरकड़ा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। बताया जा रहा है कि कार सवार भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन करने गए थे जहां से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है। घटना के वक्त कार में 5 लोग 2 महिला और 3 पुरुष सवार थे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे है, कुछ को मामूली चोट लगी है। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। वहाँ उपस्थित कुछ लोगों ने बताया कि कार में नवापारा के लोग सवार थे। कार सवारों द्वारा मौके पर क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला जा रहा है। बता दें कि अभी तीज त्यौहार के कारण तिजहारिन बहने मायके आ-जा रही है, जिससे मार्गों में गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई है। ऐसे में तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक ड्राइव करने से बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर महानदी नहर में गिरा, क्रेन से निकाला गया बाहर, बाल-बाल बचा चालक