युवक को लड़कियों के कपड़े पहनने का था शौक, गर्लफ्रेंड ने तोड़ा रिश्ता, तो प्रेमी ने हत्या कर जिंदा जलाया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक साइको प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। वारदात के बाद शव कौ पैरावट के ढेर में रखकर जला दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी युवक को लड़कियों के कपड़े पहनने का शौक था और वह इंस्टाग्राम पर महिलाओं के नाम से कई फर्जी अकाउंट बनाकर रखा था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार चरौटी गांव के बाहर एक पैरावट (पराली) के ढेर के अंदर 25 अक्टूबर को एक युवती की जली हुई लाश मिली। मृतका की पहचान चरौटी गांव की रहने वाली तेजस्विनी पटेल (26 साल) के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि युवती की गर्दन और चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं, जबकि उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे।
5 महीने से चल रहा था अफेयर

बताया गया कि तेजस्विनी अपने पिता के साथ रहती थी और काम के लिए बलौदाबाजार जाती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि तेजस्विनी पटेल का गांव के ही सालिक राम पैकरा (25) से 5 महीने से अफेयर चल रहा था। दोनों बलौदाबाजार में साथ में रेजा-कुली का काम करते थे।
लड़कियों के कपड़े पहनने का था शौक

पुलिस जांच में पता चला है कि सालिक मानसिक रूप से कमजोर और साइको प्रवृत्ति का है। उसे लड़कियों के कपड़े पहनने का शौक था और वह लड़कियों के कपड़े पहनकर इंस्टाग्राम में अलग-अलग प्रोफाइल से आईडी बनाकर अपनी फोटो उसमें पोस्ट करता था। आरोपी इंटरनेट पर अक्सर मर्डर-2 फिल्म देखा करता था। तेजस्विनी को जब सालिक के अजीब व्यवहार का पता चला, तो उसने उससे दूरी बना ली।
प्रेमिका की हत्या कर जला दिया शव
इससे नाराज होकर 24 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे सालिक ने उसे गुड़ी चौक पर बुलाया और रिश्ता फिर से शुरू करने का दबाव बनाया। युवती के इनकार करने पर आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू और लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को पास के पैरावट (पलारी) में ले जाकर जला दिया। अगली सुबह ग्रामीणों ने पैरावट में जला हुआ शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को उसके मामा के घर से गिरफ्तार कर लिया।
महिलाओं के कपड़े बरामद
पुलिस के अनुसार, सालिक पुणे भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसके घर से महिलाओं के कपड़े और तस्वीरें भी बरामद की हैं। पुलिस अन्य महिलाओं से संपर्क की भी जानकारी जुटा रही है। एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
पैरावट में मिली युवती की जली हुई लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, शरीर पर चोट के निशान











