बस के अंदर मिला चालक का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बस के अंदर चालक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। घटना कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, उरगा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी पावर प्लांट के शिफ्ट बस चालक का शव बस के अंदर फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 37 वर्षीय राजेश महतो के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद, शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर राजेश मूलतः बिहार के वैशाली जिला का निवासी था। जो बस में ही रहकर खाना बनाता और खाकर-पीकर सो जाता था।
शनिवार रात कर्मचारियों को छोड़ने के बाद, राजेश ने बस खड़ी कर दी। सुबह जब कर्मचारी बस के पास पहुंचे, तो दरवाजा बंद था और उसका शव बस के कोने में फंदे से लटका हुआ मिला। कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या माना है। उन्होंने आगे की जांच के लिए मृतक का मोबाइल फोन अपने पास रख लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
मेटाडोर में मिली ड्राइवर की लाश, फांसी के फंदे पर लटक रहा था शव, लोगों ने जताई इस बात की आशंका










