नवापारा नगर के 108 वर्ष पुराने श्री गोपाल गौशाला में मनाया जाएगा गोपाष्टमी का पर्व, होंगे ये विविध कार्यक्रम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर ही नहीं, पूरे अंचल की 108 वर्ष पुरानी श्री गोपाल गौशाला इस बार भी पारंपरिक श्रद्धा और भव्यता के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाने जा रही है। गौशाला के संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंदू कंसारी, सचिव राजू काबरा, सहसचिव रूपेंद्र चंद्राकर तथा कोषाध्यक्ष नंदकिशोर राठी ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में लगभग 450 गौवंश सुरक्षित व संरक्षित हैं।
समिति पदाधिकारियों ने बताया कि गौशाला परिसर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में गुरुवार 30 अक्टूबर को सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। पंडित देवेंद्र शर्मा द्वारा सत्यनारायण कथा का वाचन किया जाएगा, जिसके यजमान भूपेंद्र–सुनीता साहू होंगे। इसके पश्चात हनुमानजी को सिंदूर का चोला एवं झंडी अर्पित की जाएगी। फिर देवी–देवता पूजन, गौमाता की सोहाई बांधने एवं खिचड़ी भोग का कार्यक्रम होगा। सुबह से ही गौ भक्तों के लिए स्वल्पाहार और दोपहर में भोजन प्रसादी वितरण की व्यवस्था की गई है।
यह आयोजन गौशाला समिति, किसान बंधु, यादव समाज तथा नगरवासियों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा। गौशाला परिसर को लाइट, झालर, गोबर से लीपाई और रंगोली से सजाया जा रहा है। समिति ने सभी गौ भक्तों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक व सामाजिक पर्व को सफल बनाएं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











