सशिमं. नवापारा की छात्राओं ने पुलिस जवानों, डाक्टरों और नगर पालिका में बाँधा रक्षा सूत्र, छात्राओं ने बनाई अपने हाथों से 400 राखियाँ

बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान सदैव तत्पर - गुलाब सिन्हा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सरस्वती शिशु मंदिर नवापारा की छात्राओं ने नगर के पुलिस जवानों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में जाकर रक्षासूत्र बाँधा। इसके लिए विद्यार्थियों ने कुल चार सौ बावन सुंदर और आकर्षक राखियां अपने हाथों से बनाई थी।

छात्राओं और शिक्षिकाओं ने नवापारा सीएमओ लवकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .तेजेन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक गुलाब सिन्हा के अलावा वहां उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया, सभी ने इस कार्य की खूब सराहना की।

कन्या भारती प्रमुख सरोज कंसारी ने बताया कि विद्यालय में राखी सजाओ और थाल सजाओ प्रदर्शनी लगाया गया था। भारतीय संस्कृति का निर्वहन करते हुए वसुदेव कुटुंबकम की भावना के प्रसार के लिए प्रतिवर्ष नगर में रक्षा सूत्र बांधने बहने जाती हैं, जिससे भाईचारे, प्रेम-शांति और सद्भावना का संचार होता हैं। देश के प्रति कर्तव्य का बोध होता हैं।

सभी पुलिस जवानों, डॉक्टरों, मरीज और अन्य अधिकारियों कर्मचारियों से मिलकर सभी बहने खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है।

डरें नहीं निर्भीक होकर रहें

इस अवसर पर उपनिरीक्षक विजय लाल साहू ने कहा कि स्कूल छात्राओं एवं हर बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान सदैव सजग एवं तत्पर हैं। किसी भी प्रकार से परेशानी होने या असुरक्षा का भाव होने पर तुरंत 112 पर सूचित करें। आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी हैं, खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और देश की सेवा में आगे आएं। डरें नहीं निर्भीक होकर रहें। इस दौरान सभी छात्राओं को थाना घुमाकर वहां के कार्यों की जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य गौरी शंकर निर्मलकर ने इस हेतु आभार व्यक्त किया।

कार्यकम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक नरेश यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, वाल्मीकि धीवर, नेहा सोनकर, हुलेश्वरी साहू, ममता साहू, देवकी साहू, प्रतिभा यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस जवान हेमंत यादव, रणजीत साहू, कोमल वर्मा, प्रेम कंवर, राधेश्याम सिंह, अंजली पाटले, सुग्रीव मिश्र, सुरेश मगर, नगर पालिका से संतोष साहू, दिनेश साहू, रमेश दिवान, डॉक्टर टीम एम.एस .पाल, दीपक गुप्ता, महेंद्र साहू, भारत, रामावतार यदु, पीयूष राजपूत ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा पीएमश्री हरिहर विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित, इन छात्रों ने बनाया स्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button