विधानसभा में उठा अभनपुर-पांडुका सड़क निर्माण का मुद्दा, विधायक रोहित के सवाल पर मंत्री ने दिया ये जवाब, गुणवत्ता को लेकर कही ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में अभनपुर से पांडुका तक सड़क निर्माण कार्य का मुद्दा उठा। राजिम विधायक रोहित साहू ने सड़क निर्माण में हो रही लेटलतीफी को लेकर सवाल उठाए। जिस पर डिप्टी सीएम तथा विभागीय मंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा- 2023 में कार्य पूर्ण होना था। मुआवजा भुगतान, यूटिलिटी शिफ्टिंग की वजह से देरी हुई है।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि ठेकेदार की राशि रोक दी गई है। अगर कहीं कमी या गड़बड़ी पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने गुणवत्ता जांच को लेकर सवाल उठाए। जिस पर डिप्टी सीएम ने बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता संतोषप्रद पाया गया है।

समय समाप्त परंतु काम आधा अधूरा

बता दें कि अभनपुर से पांडुका तक सड़क निर्माण का कार्य की लंबाई 35.900 किमी है। जिसकी लागत 102.98 करोड़ रुपए है। नियत तिथि की समय सीमा समाप्त हो चुकी है परंतु सड़क निर्माण का काम अब तक आधा अधूरा है। ठेलकाबांधा, डोंगीतराई गांव जैसे कई जगहों पर एक से डेढ़ किमी तक सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

टोल नाका प्रस्तावित

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर-पांडुका मार्ग में ग्राम पिपरौद के पास टोल नाका प्रस्तावित है। इस कारण रोड को इस हालत में छोड़ा गया है। यहां टोल प्लाजा बनाने का कार्य किया जा रहा है। टोल प्लाजा बन जाने से राहगीरों को आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा। क्योंकि इस मार्ग से ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। रायपुर, राजिम, गरियाबंद और देवभोग तक लगभग 70 से अधिक बस सेवा चलती है। इस रोड पर सफर करने वाले बस, कार और अन्य चारपहिया वाहनों को भी आर्थिक चोट पहुंचेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम-रायपुर सफर होगा महंगा, राहगीरों को देना होगा टोल टैक्स, अभनपुर-राजिम मार्ग में टोल प्लाजा प्रस्तावित

Related Articles

Back to top button