आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सख्त: मैनपुर SDM पर गिरी गाज, नोटिस जारी कर जिला कार्यालय किया अटैच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियांबद जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एसडीएम से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर गरियाबंद बी.एस. उईके ने इस मामले में दो अलग-अलग आदेश जारी कर प्रशासनिक लापरवाही और अनुशासनहीनता पर स्पष्ट संदेश दिया है।
मैनपुर SDM पर गिरी गाज
पहले आदेश के तहत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर तुलसीदास मरकाम को शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर उदासीनता और प्रशासनिक अनुशासन के उल्लंघन का दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उन्हें 24 घंटे के भीतर सक्षम प्राधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला कार्यालय अटैच
कलेक्टर कार्यालय के अनुसार, तहसील देवभोग अंतर्गत ग्राम उरमाल की शासकीय भूमि पर बिना विधिसम्मत अनुमति के नृत्य, नाटक और संगीत से जुड़े कार्यक्रमों का लगातार आयोजन होता रहा। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एसडीएम द्वारा न तो प्रभावी पर्यवेक्षण किया गया और न ही नियंत्रणात्मक कार्रवाई की गई, जबकि वे कार्यपालिक दंडाधिकारी होने के नाते कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी थे। प्रशासन ने माना कि इस लापरवाही से प्रशासनिक मर्यादा, लोक व्यवस्था और शासकीय प्रतिष्ठा को गंभीर ठेस पहुंची है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
देवभोग SDM को सौंपा मैनपुर का अतिरिक्त प्रभार
मामले में कलेक्टर ने तुलसीदास मरकाम को आगामी आदेश तक जिला कार्यालय गरियाबंद में संलग्न कर दिया है। वहीं, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देवभोग राम सिंह सोरी को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ मैनपुर अनुविभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, ताकि प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए।
इसी प्रकरण में कलेक्टर ने तहसीलदार अमलीपदर और थाना प्रभारी देवभोग को संयुक्त जांच कर 24 घंटे के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। बताया गया है कि 5 से 9 जनवरी 2026 के बीच आयोजित कार्यक्रमों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











