राजिम ब्रेकिंग: चोरी की कार में घूम रहा था नाबालिग, पुलिस ने दबोचा, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी i10 कार की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक किशोर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बालक चोरी की कार में घूम रहा था। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के सुरसाबांधा गांव निवासी डोमेन्द्र देवांगन ने राजिम थाने में आई10 कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें डोमेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह 12 अप्रैल को अपने परिवार के साथ दुर्ग गया था और रात 1 बजे वापस आकर अपनी कार घर के सामने खड़ी कर दी थी। सुबह जब वह उठा तो कार गायब मिली। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी की कार में घूम रहा था नाबालिग
इस दौरान पुलिस को पता चला कि नाबालिग बालक चोरी की कार i10 में घूमते हुए देखा गया था। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और पतासाजी कर नाबालिग बालक को पकड़कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में बालक ने कार चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने बाल अपराधी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अपचारी बालक के कब्जे से i10 क्र. CG10 Y 3730 को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने आम जनता से की अपील
गरियाबंद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को इस तरह के अपराधों से दूर रहने का संदेश दें। नाबालिग बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्हें नशे और विभिन्न प्रकार के अपराधों से दूर रखें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
दिनदहाड़े एक लाख रूपये की लूट, गरियाबंद पुलिस की सक्रियता से आरोपी एक घण्टे के अंदर गिरफ्तार