राजिम ब्रेकिंग: भतीजे ने मौसी घर पहुंचकर कर दिया ये कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भतीजे के एक करतूत ने उसे जेल पहुंचकर दिया। दरअसल, युवक की मौसी घर से बाहर थी। जिसका फायदा उठाकर भजीते ने घर में रखे जेवरात पार कर दिए और अपने घर में रख लिए। मौसी जब घर लौटी, तो घर का ताला टूटा हुआ था। कमरे के अंदर पेटी में रखे जेवरात चोरी हो गए थे। मामला राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम कौंदकेरा का है।

जानकारी के अनुसार कौंदकेरा निवासी दशोदा कुर्रे ने राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें प्रार्थिया ने बताया कि वह अपनी बहन उर्मिला का इलाज कराने बेटी के साथ रायपुर गई थी। घर में ताला लगाकर चाबी पड़ोसी के पास छोड़ गई थी। 15 मई को जब दशोदा घर वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ था। किसी अज्ञात चोर ने कमरे में रखे पेटी का ताला तोड़ दिया था। पेटी में रखे 24 तोला चांदी के पायल और सोने का दोरला चुरा लिया था।

रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को प्रार्थिया दशोदा के भतीजे मनहरण सूर्यवंशी पर संदेह हुआ। पुलिस ने संदेह के आधार पर पुलिस ने मनहरण सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि 15 मई को सुबह 10 बजे वह अपनी मौसी दशोदा के घर पहुंचा और ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात चोरी कर अपने अलमारी में रख लिया।

आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर अपने कब्जे में रख लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। उक्त कार्रवाई में राजिम थाने की पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम-फिंगेश्वर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button