नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या, फिर पति ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या, दंपती की नहीं है कोई संतान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने पहले अपनी नवविवाहिता पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बेमेतरा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत देवरबीजा चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम सलधा (मजगांव) में सालिक राम साहू की शादी करीब दो वर्ष पूर्व सावित्री साहू (23) से हुई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद सालिक राम ने घर के भीतर पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने खेत पहुंचा और पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही बेमेतरा एसडीओपी, फॉरेंसिक टीम और देवरबीजा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा भेज दिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
दंपती की नहीं है कोई संतान
पुलिस के अनुसार, मृतिका सावित्री साहू का मायका कबीरधाम जिले के बिटकुली गांव में है। दंपती की कोई संतान नहीं थी। प्रारंभिक पूछताछ में मायके पक्ष ने किसी गंभीर विवाद से इनकार किया है, हालांकि विस्तृत बयान अभी दर्ज किया जाना बाकी है। वहीं मृतक सालिक राम तीन भाइयों में मझला था और परिवार का बंटवारा हो चुका था। घटना की रात उसकी मां ने पति-पत्नी के बीच विवाद होने की आवाज सुनने की बात कही है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और भय का माहौल बना हुआ है। घटना स्थल पर अभी भी शादी का पंपलेट रूम में लगा हुआ था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











