गरियाबंद ब्रेकिंग: पुलिस अधीक्षक ने किया थाना प्रभारी को निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। एसपी निखिल राखेचा ने इस हेतु आज 21 अगस्त को आदेश जारी किया है। आदेश अनुसार थाना प्रभारी पर आम लोगों से पैसा लेन देन और पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित किया है।
जानकारी के अनुसार एसपी निखिल राखेचा द्वारा पाण्डुका थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम को निलंबित कर रक्षित कार्यालय गरियाबंद में अटैच किया गया है। थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम के खिलाफ आम नागरिकों से अवैध रूप से पैसे के लेन-देन और अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने की गंभीर शिकायतें मिली थीं। जांच के बाद आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है।
नए तबादला आदेश भी जारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला गरियाबंद द्वारा नए तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं। आदेश अनुसार दो अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जांगड़े थाना प्रभारी पीपरछेड़ी को थाना प्रभारी पांडुका पदस्थ किया गया है। वहीं सउनी खुमानलाल साहू थाना छुरा को थाना प्रभारी पीपरछेड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd