कॉलेज जा रही छात्रा को टैंकर ने कुचला, मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने भाई के साथ कॉलेज जा रही थी। रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दोनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे पानी के टैंकर ने छात्रा को कुचल दिया। अस्पताल ले जाते समय छात्रा की मौत हो गई। घटना कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, हरदी बाजार निवासी ज्योति भारद्वाज (25 वर्ष) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि रुद्र प्रताप ज्योति को कॉलेज छोड़ने जा रहा था। रास्ते में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दोनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने ज्योति को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जो गई।
अस्पताल ले जाते समय छात्रा की मौत
स्थानीय लोगों की मदद से घायल ज्योति को तुरंत हरदी बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टैंकर क्रमांक सीजी 11 एजेड 0466 को जब्त कर लिया है। हरदी बाजार थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्कूल जा रही छात्रा को वैन ने कुचला, छात्रा की मौत, पार्षद खुद चला रहे थे वैन