‘सरप्राइज’ देने आंख बंद करवाया, फिर छात्र के गले में घोंप दिया चाकू, दो आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने घटना सामने आया है, जहां ‘सरप्राइज’ देने के बहाने एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। मामले में पुलिस ने छात्र पर हमला करने वाले गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। मामला जांजगीर चांपा जिले के हसौद थाना क्षेत्र का है।
आंखें बंद करते ही गले में घोंपा दिया चाकू
जानकारी के अनुसार हसौद गांव के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 6वीं का छात्र साहिल साहू पर घर लौटते समय दो युवकों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 11.45 बजे साहिल साहू रोज की तरह साइकिल से घर जा रहा था। इस दौरान नकटा पार तालाब के पास गांव के ही गोकुल साहू (19) और उसके नाबालिग साथी ने उसे रोक लिया। गोकुल ने साहिल से कहा “आंख बंद करो, तुम्हारे लिए सरप्राइज है” जैसे ही छात्र ने आंखें बंद कीं, गोकुल ने अचानक चाकू से उसके गले और उंगलियों पर हमला कर दिया।
हमले के बाद साहिल लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। इसी बीच वहां से गुजर रहे यशवंत पटेल ने बच्चे को देखा और उसे तुरंत उसके घर पहुंचाया। परिजनों को जानकारी मिलते ही साहिल की मां उसे लेकर हसौद थाना पहुंचीं। पुलिस ने बच्चे को तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार
हसौद पुलिस ने छात्र की मां की शिकायत पर गोकुल साहू और नाबालिग साथी के खिलाफ धारा बीएनएस की धारा 115(2), 118(1), 296, 3(5), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











