त्रिवेणी संगम पर राजिम मेला का दृश्य हुआ मनमोहक, देखिए ड्रोन से ली गई ये खुबसूरत तस्वीरें

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम राजिम कुंभ कल्प मेला का दृश्य अत्यंत सुहावना हो गया है। राजिम पुल से लेकर बेलाही घाट पुल एवं चौबेबांधा पुल तक लाइटों की रोशनी से जगमग दिख रहा है।

 

आने वाले श्रध्दालुओं को तकलीफ न हो इस बात ध्यान रखते हुए मेला प्रशासन ने सड़को पर लाइट लगाकर व्यस्थित कर दिया है। दूसरी ओर नदी की रेत पर तकरीबन पांच किलोमीटर की दूरी तक अस्थाई शहर बसा हुआ है।

संगम मे बसा शहर

प्रयाग नगरी के प्रथम दर्शन मामा-भांचा मंदिर से लेकर सीधे कुलेश्वरनाथ महादेव एवं लोमष ऋषि आश्रम के पिछले  भाग से होते हुए नेहरू घाट नवापारा से अटल घाट राजिम तक अस्थाई रेत की सड़कें बनाई गई है।

श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर

वाहनों के लिए पत्थर बिछाकर आवागमन को व्यस्थित किया गया है। इस बार सड़को की चौड़ाई 15 की जगह 20 फीट कर दी गई है इससे श्रध्दालुओ को घुमने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

श्री राजीव लोचन मंदिर

प्रदेश शासन की सोच एवं जिम्मेदार अधिकारियो की मेहनत स्पष्ट रूप से दिखायी दे रही है। मेला इस वर्ष पुरानी जगह लगा हुआ है। इसलिए नदी क्षेत्र अत्यधिक सुहावना हो गया है।

मीना बाजार
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JSETNQGXkLs0YBaCYhydqR

यह खबर भी जरूर पढ़े

नव दंपत्तियों ने भगवान राजीव लोचन मंदिर प्रांगण में लिए सात फेरे, 177 बेटियों के हाथ हुए पीले

Related Articles

Back to top button