नवापारा-कुरूद मार्ग पर सरपंच पर चाकू से हमला, अवैध पोल्ट्री फार्म का किया था विरोध, पिता-पुत्र समेत तीन पर FIR, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा-कुरूद मार्ग पर सरपंच पर जानलेवा हमला हुआ है। पिता-पुत्र समेत 3 लोगों ने सरपंच का रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए धारदार चाकू से पीठ पर हमला कर दिया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना कुरूद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार घटना 10 जनवरी की सुबह करीब 10.30 से 11 बजे के बीच मौरीखुर्द पुल के पास हुई, जब भैसमुंडी के सरपंच ओमप्रकाश यादव अपने निजी वाहन बोलेरो से कुरूद की ओर जा रहे थे। सरपंच ओमप्रकाश यादव ने बताया कि गांव में भूषण चंद्राकर द्वारा शासकीय घास भूमि पर अवैध रूप से पोल्ट्री फार्म संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायत ने 6 जनवरी को बैठक कर भूषण चंद्राकर को 9 जनवरी तक वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया था, लेकिन वह पंचायत बैठक में उपस्थित नहीं हुआ।
इसी रंजिश के चलते 10 जनवरी को मौरीखुर्द पुल के पास भूषण चंद्राकर के पुत्र लक्की चंद्राकर ने सरपंच का रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए धारदार चाकू से पीठ पर हमला कर दिया। आरोप है कि कुछ ही देर में भूषण चंद्राकर और उसकी परिचित किरण पाल भी मौके पर पहुंचे और तीनों ने मिलकर सरपंच के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
बेटे और उसके साथी के साथ भी किया मारपीट
घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच के पुत्र तुषार यादव और उसके साथी गोपेश्वर सिन्हा बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट और गाली-गलौज की। मौके पर मौजूद ग्रामीणों महेश यादव और सोहन साहू ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर 13 जनवरी को कुरूद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, सरपंच संघ कुरूद के अध्यक्ष हरिशंकर साहू ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पंचायत द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों पर कार्रवाई करना जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है और ऐसे में सरपंच पर हमला बेहद गंभीर अपराध है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पति ने पत्नी के ऊपर किया ब्लेड से जानलेवा हमला, आरोपी को अभनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार











