खेत में मिली अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ग्राम परसदा स्थित एक खेत में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खेत में झाड़ियों के बीच शव पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार मृत महिला की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव की हालत को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत 3 से 7 दिन पूर्व हुई होगी। शव काफी हद तक सड़ चुका था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है। झाड़ियों के बीच पड़े शव से दुर्गंध फैलने पर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर कुम्हारी थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए। मृत महिला के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं, जिसके कारण अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही दुर्ग एवं रायपुर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है, ताकि मृत महिला की पहचान की जा सके। पुलिस की टीम स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग : इनोवा से कुचलकर युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी, जानिए पूरा मामला











