राजिम विधायक की पहल : महानदी की चिंता जनक स्थिति पर 10 दिसंबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक, नागरिकों से सहभागिता की अपील

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम के पवित्र त्रिवेणी संगम, तथा जीवनदायिनी महानदी की लगातार खराब होती स्वच्छता स्थिति अब क्षेत्रवासियों और पर्यावरण प्रेमियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है। नदी तटों पर बढ़ता कचरा, प्लास्टिक अपशिष्ट, खुले नालों का गंदा पानी और धार्मिक आयोजनों के बाद शेष अवशेषों से नदी की पारिस्थितिकी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
नदी की दुर्दशा आने वाली पीढ़ी और भविष्य के लिए गहरा संकट है। नदी में जमी हुई गाद विकराल रूप लेकर नदी के अस्तित्व को धीरे धीरे समाप्त कर रही है। गाद, सिल्ट, मिट्टी, मुरुम और रेत खनन से महानदी की धार में अवरोध पैदा हो रहा है। नदी के ऊपर से नीचे तक हिस्से में पूरी तरह से गाद ही गाद दिखाई देता है।
इसी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए राजिम विधायक रोहित साहू की पहल पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य त्रिवेणी संगम और महानदी की स्वच्छता, संरक्षण एवं सतत् नदी प्रबंधन को लेकर ठोस रणनीति तैयार करना है। बैठक विश्रामगृह, राजिम में कल बुधवार, 10 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित की जाएगी।
महानदी पर यह खबर भी पढ़ें:- राजिम त्रिवेणी संगम की हालत दिनों दिन हो रही खराब
विधायक ने बैठक में जिला पंचायत, नगरपालिका, नगरपंचायत एवं जनपद पंचायत गरियाबंद, साथ ही नगरपालिका परिषद गोबरा-नवापारा एवं जनपद पंचायत मगरलोड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र के धार्मिक-सामाजिक संगठन, पत्रकार, युवा साथी, पर्यावरण कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिकों को भी अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया है।
महानदी पर यह खबर भी पढ़ें: हरी चादर में लिपटी ये महानदी, स्वयं बता रही अपनी बदहाली का किस्सा
“महानदी केवल नदी नहीं, बल्कि हमारी पहचान और भविष्य की धरोहर है। इसकी रक्षा और सफाई के लिए हम सबकी संयुक्त भागीदारी आवश्यक है।” छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











