सड़क हादसे में युवक की मौत, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाईदरहा का रहने वाला नोहर साय 21 साल सुबह अपनी बाईक से लैलूंगा किसी काम से आया था। जिसके बाद दोपकर लगभग 2 बजे बाईक पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। युवक बनेकेला झगरपुर के पास पहुंच ही था कि उनकी तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे उसके चेहरे व शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोट पहुंची और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। सूचना के बाद डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। मामले में लैूलंगा पुलिस शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग : दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Back to top button