युवक की चाकू मारकर हत्या, युवती समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, बंद कमरे का ताला तोड़कर सोने जा रहे थे युवक-युवती, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बंद कमरे का ताला तोड़कर पहुंचे एक युवक-युवती की हरकत ने मामूली विवाद को खौफनाक हत्या में बदल दिया। बीच-बचाव करने पर एक युवक को चाकू से मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर युवती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरा मामला सरगुजा जिले के अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
बंद कमरे में ताला तोड़कर सोने जा रहे थे युवक-युवती
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डेयरी फार्म इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात बबलू मंडल की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार सुमित एक्का (20) और उसकी साथी सुस्मिता हरिला उर्फ सोनिया (22) सुभाषनगर में अपनी एक महिला मित्र के बंद कमरे का ताला तोड़कर वहां सोने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान मकान मालिक मौके पर पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद हो गया। पड़ोस में रहने वाले बबलू मंडल ने विवाद होते देख बीच-बचाव किया और आरोपियों को फटकार लगाते हुए वहां से जाने को कहा।
पेट पर चाकू से किया हमला
बबलू की डांट से नाराज सुमित और सोनिया वहां से तो चले गए, लेकिन बबलू मंडल उनका पीछा करता हुआ डेयरी फार्म रोड तक पहुंच गया। वहां बबलू ने सोनिया से फिर गाली-गलौज की और किसी अन्य व्यक्ति को फोन करने लगा। इस पर सोनिया ने अपने साथी प्रमोद तिवारी उर्फ टक्कू को फोन कर मौके पर बुला लिया। प्रमोद के पहुंचते ही तीनों ने मिलकर बबलू मंडल पर हमला कर दिया। इसी दौरान सुमित ने अपने पास रखे चाकू से बबलू के पेट पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। तीनों आरोपी उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए।
शनिवार सुबह डेयरी फार्म रोड पर बबलू मंडल का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में मृतक के गले में खिंचाव के निशान, पेट पर चाकू के घाव और शरीर पर खरोंच के निशान पाए। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पेट में चाकू लगना बताया गया।
CCTV फुटेज से पकड़ाए आरोपी
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पहले युवती और बाद में दो युवकों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सुमित एक्का निवासी केनापारा, बलरामपुर, प्रमोद तिवारी उर्फ टक्कू निवासी गांधीनगर और सुष्मिता हरिला उर्फ सोनिया पत्नी शुभम विश्वास, निवासी गांधीनगर शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS










