मछली पकड़ने गए चार युवकों में विवाद, तीन युवकों ने मिलकर दोस्त को मार डाला, इस बात पर हुआ था विवाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मछली पकड़ने गए चार युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना के बाद तीनों शव छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटना बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र की है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार सुबह ग्राम आमाडुला में बांध के पास एक खेत में 22 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला। युवक के चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने डौंडी पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी उमा ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान ग्राम चिहरो निवासी प्रीतराम गोटा के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से तीन जोड़ी चप्पलें मिली थीं।
परिजनों के अनुसार, प्रीतराम सोमवार दोपहर करीब 3 बजे दोस्तों के साथ मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला था। उसने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। वह रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह उसका शव आमाडुला डैम के पास मंशाराम मंडावी के खेत में मिला। परिजनों को शक था कि मनोज, रूपेंद्र और ऋतुराज ने मिलकर प्रीतराम की लाठी-डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के दोस्तों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मोबाइल को लेकर हुआ विवाद
आरोपियों ने बताया कि 7 जुलाई को चारों युवक डैम में मछली पकड़ने गए थे। रास्ते में रूपेंद्र के मोबाइल को लेकर विवाद हो गया। मनोज, रूपेंद्र और प्रीतराम के बीच मारपीट हुई। ऋतुराज ने बीच-बचाव किया, लेकिन प्रीतराम ने उसे भी मारा। इसके बाद तीनों ने मिलकर प्रीतराम की बेरहमी से पिटाई की और उसके चेहरे पर पत्थर से 5 से 6 वार किए। जिससे प्रीतराम खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। घटना के बाद तीनों वहां से फरार हो गए। पुलिस ने चिहरो निवासी तीनों आरोपियों ऋतुराज मरकाम (20 वर्ष), मनोज बरिहा (20 वर्ष) और रूपेंद्र कुमार सलाम (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR