नवापारा ब्रेकिंग : शादी में गया था परिवार, चोरों ने पार किए 3 लाख नकदी और गहने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक परिवार शादी कार्यक्रम में गया था। इधर अज्ञात चोर दीवाल फांदकर घर से नकदी और गहने चोरी कर फरार हो गया। कार्यक्रम से वापस लौटने पर घर के लोगों ने ताला टूटा देखा, तो उनके होश उड़ गए। पूरा मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा के वार्ड नं. 17 सिंधी कालोनी के पीछे देवारपारा की रहने वाली आरती ध्रुव ने नवापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें आरती ने बताया कि उसकी तीन बहनें और माता पिता शादी कार्यक्रम में बिहार गए थे। 2 दिसंबर को घर पर ताला लगाकर रात्रि करीब 8.30 बजे अपने चाचा की लड़की के शादी कार्यक्रम में कलाम कोठी गए हुए थे। इसी बीच अज्ञात चोर पीछे से दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गए।
आरती रात करीब 2.30 बजे शादी कार्यक्रम से घर लौटी, तो उसके होश उड़ गए। घर के कमरे और दुकान का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे आलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ था और घर में रखे 3 लाख नकदी, एक सोने का टाप्स, चांदी का करधन और पायल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। आरती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। दूसरे दिन नवापारा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305, 331(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। वहीं संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e