कोपरा में किराना दुकान पर आधी रात चोरों का धावा, नकदी और सामान पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी में कैद हुए दो नकाबपोश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में चोरो का आतंक बढ़ गया है। जिले के शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र चोरों के आतंक से परेशान है। ताजा मामला नगर पंचायत कोपरा के गांधी चौक क्षेत्र में बीती रात चोरों ने पुराने पंचायत भवन के पास स्थित किराना व्यापारी दिनेश साहू की दुकान में आधी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच धावा बोल दिया। नकाबपोश दो युवकों ने गल्ले से 5 हज़ार रुपए नकद और कुछ किराना सामग्री चोरी कर फरार हो गए।
पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों आरोपी युवक नकाब पहने गांधी चौक की ओर से दुकान के पास आते हैं। इनमें से एक युवक काले कपड़े और जींस, जबकि दूसरा नीली जींस और हल्के हरे रंग की शर्ट पहने हुए है। दोनों की उम्र कम बताई जा रही है।
अन्य दुकानों पर हाथ साफ करने की कोशिश
चोरों ने न सिर्फ किराना दुकान में चोरी की, बल्कि पास ही स्थित गोपू बेकरी एवं किराना दुकान में भी हाथ आज़माने की कोशिश की। हालांकि, यहां वे सफल नहीं हो पाए। दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश के दौरान ताले को नुकसान पहुंचाया गया और शटर पर खरोंच के निशान मिले हैं। इस वारदात ने नगर के अन्य दुकानदारों की चिंता बढ़ा दी है। व्यापारी अब सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं।
व्यापारी ने कराई शिकायत दर्ज
घटना की शिकायत पीड़ित व्यापारी दिनेश साहू ने पांडुका थाना पुलिस में दर्ज करा दी है। स्थानीय नागरिकों ने इस चोरी की जड़ युवाओं में बढ़ती नशाखोरी और अवैध शराब कारोबार को बताया है। नगरवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही चौक-चौराहों पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। लोगों ने प्रशासन से नगर में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c