वैलेंटाइन-डे के पहले युवती की इस हालत में मिली लाश, युवक के इस हरकत से थी परेशान, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- वैलेंटाइन-डे के एक दिन पहले एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवती ने जहर सेवन कर आत्महत्या की है। युवती द्वारा एक युवक के हरकतों से परेशान होने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार 18 साल की एक युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि जांजगीर-जिले के पतोरा का रहना वाला युवक बिट्टू श्रीवास (26 ) युवती से एकतरफा प्यार करता था। लेकिन युवती युवक से प्यार नहीं करती थी। उसके बावजूद वो युवती और उसके घर वालों को फोन कर परेशान किया करता था। इतना ही नहीं युवती जब फोन नहीं उठाती तो युवक उसके घर के बाहर तक पहुंच जाता था।

1 साल से परेशान कर रहा था युवक

परिजनों ने बताया कि युवक करीब 1 साल से परेशान कर रहा था। युवती के मना करने के बाद भी बार-बार फोन करके प्यार का इजहार करता था। इससे परेशान होकर युवती ने युवक का फोन भी उठाना बंद कर दिया था। युवती ने इन सब बातों की जानकारी माता-पिता को भी दी। युवती के घरवालों ने युवक को समझाया, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था।

परेशान होकर खाई कीटनाशक दवा

युवक ने सारी हदें पार कर दी थी। वहीं 11 फरवरी रविवार को युवक ने युवती को फिर से फोन किया था, तब परेशान होकर उसने घर पर रखी कीटनाशक दवा खा ली। हालत बिगड़ने पर युवती को परिजन जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उसने 13 फरवरी को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। पतोरा निवासी बिट्टू श्रीवास नाम के युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने पुलिस में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार, सुसाइड नोट में लिखी ये बात…

Related Articles

Back to top button