पुलिस ने चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, अपराधी प्रवृत्ति का है आरोपी
आरोपी से धारदार चाकू बरामद, आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुलिस ने चाकू लहराकर राहगीरों को धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक सार्वजनिक स्थान पर बटनदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया गया है।
धमतरी पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए एवं अपराध नियंत्रण एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु धमतरी जिले के थाना क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान थाना सिटी कोतवाली धमतरी की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति आमातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम परिसर में हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है।
पुलिस टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई, जहाँ एक युवक चाकू लहराते हुए लोगों में दहशत फैला रहा था। टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की, जिस पर उसने अपना नाम प्रदीप बंजारे पिता महेश बंजारे उम्र 25 वर्ष, निवासी रामसागर पारा, जैतखाम के पास धमतरी बताया। गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटंची चाकू बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य आमजन में भय एवं असुरक्षा की भावना उत्पन्न करने वाला पाया गया।
पहले भी है अपराध दर्ज
शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 69/2020 धारा 294, 336, 506, 34 भा.दं.वि. के तहत अपराध दर्ज है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t