मातम में बदला त्योहार, तीन भाइयों ने मिलकर पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, बदला लेने वारदात को दिया अंजाम
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तीन भाइयों ने मिलकर रक्षाबंधन के दिन पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया। 10 साल पहले पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या करने के बाद तीनों युवक फरार हो गए जिसमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम लगरा में रहने वाला छतराम केंवट मजदूरी का काम करता था। सोमवार रक्षाबंधन की सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र केंवट, धर्मेंद्र केंवट और हेमंत केंवट ने उसे अकेला पाकर घेर लिया और फरसा, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से छतराम संभल नहीं पाया जिससे वह जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। गाँव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
हत्या की सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान घटनास्थल से भागते हुए डॉग सीधे धर्मेंद्र के घर पहुंच गई। पुलिस ने गांव के लोगों से इसके बारे में पूछताछ की। पूछताछ से पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाले धर्मेंद्र केंवट और उसके भाईयों से छतराम का विवाद चल रहा था। इसके आधार पर पुलिस की टीम ने गांव में घेराबंदी कर हेमंत केंवट और धर्मेंद्र को पकड़ लिया इस दौरान जितेंद्र पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।
जमीन विवाद पर हुई थी पिता की हत्या
दोनों पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि छतराम के परिवार से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के चलते छतराम और परिवार वालों ने मिलकर उनके पिता तिलक राम की हत्या कर दी थी। साथ ही मृतक के परिवार वाले उनकी माँ को टोनही कहकर प्रताड़ित करते रहे। इसके कारण मोहल्ले वाले भी उनसे दूरी बनाने लगे थे। इसी बात को लेकर धर्मेंद्र और उसके भाईयों ने छतराम की हत्या करने की योजना बना ली थी। सोमवार को मौका मिलते ही उन्होंने छतराम को मौत के घाट उतार दिया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंसानियत हुआ शर्मसार: छात्रा की पीट पीटकर हत्या, आरोपी पिटता रहा, लेकिन कोई बचाने नहीं पहुंचा