गरियाबंद में 28 जनवरी से तीन दिवसीय भव्य मड़ाई मेला का आयोजन, 3 साल में एक बार होता है मड़ाई मेला

क्षेत्र के लोगों को रहता है गरियाबंद मड़ाई-मेले का इंतजार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : छत्तीसगढ़ पूरे देश में अपनी विभिन्न कला और संस्कृति के कारण जाना और पहचाना जाता है पूरे साल भर अलग-अलग मौसम में अलग-अलग अपने कला संस्कृति का आयोजन कर छत्तीसगढ़ के लोग पर्व के रूप में मनाते हैं वैसा ही ग्रामीण क्षेत्रों में धान लुवाई और मिजाई के बाद गांव-गांव में मड़ाई-मेला आयोजन कर पर्व के रूप में मनाते है।

जिला मुख्यालय गरियाबंद में 28 से तीन दिवसीय मड़ाई मेला का भव्य आयोजन रखा गया है जिसकी चकाचौंध तैयारी आयोजक समिति द्वारा किया जाएगा । वही गरियाबंद में तीन साल के बाद मड़ाई मेला का आयोजन हो रहा है जिसके कारण गांव के ग्रामीण व क्षेत्र में आस-पास गांव के ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। तीन साल में एक बार होने वाले गरियाबंद मड़ाई मेला का लोगों को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है लोगों के स्वस्थ्य मनोरंजन के लिए मीना बाजार सर्कस मौत का कुआं रंग बिरंगी झुले सहित कई तरह आकर्षक बाजार लगता है ।

गरियाबंद कृषक पंचायत मड़ाई समिति के सदस्य श्यामा गुप्ता , हेमलाल सिन्हा , रोहित विश्वकर्मा , महेंद्र पाल सिंह , बिहारी लाल , लक्ष्मण , लाल सिंह ध्रुव , रमेश मेश्राम अर्जून सोनवानी , मुकेश पाण्डेय , छगन यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने मड़ाई मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन कलेक्टर एसडीएम सीएमओ और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम मेला स्थल में होगा सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन, इस तारीख तक कर सकते है पंजीयन

Related Articles

Back to top button