तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा सम्पन्न, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर के खोलीपारा शिक्षक कालोनी में तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा का आयोजन सम्पन्न हुआ। कथा में हजारों भक्तों ने कथा का रस पान किया। कथा के अंतिम दिन हनुमान जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालु भजनों के धुन पर झूमते रहे। नवापारा नगर में पहली बार हुए हनुमंत कथा के कथा वाचक पंडित पदुम पांडेय शास्त्री काली मंदिर वाले थे।
श्री हनुमंत कथा में कथा वाचक पंडित पदुम पांडेय ने राम भक्त हनुमान जी का व्याख्यान करते हुए बताया कि राम के बिना हनुमान की साधना संभव नहीं । हनुमान जैसा भक्त कोई ना हुआ, ना कभी होगा। हनुमान जी नही होते तो ना ही रावण मरता, ना ही श्री राम जी सीता माता को वापस ला सकते। जब तक आप राम जी का भजन कीर्तन नही करते तब तक हनुमान जी प्रसन्न नही होते।
चालीसा सिद्ध करने करें ये प्रयोग
उन्होंने कहा कि जब आप हनुमान जी की शरण में जाते है, हनुमान जी आप के रक्षक और आपके साथ गलत करने वाले के भक्षक हो जाते हैं। अगर आप हनुमान जी की संगति करोगे तो आपके जीवन से दुख कोसों दूर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि हनुमान जी को ऋषि का श्राप लगा था इसलिए उन्हे अपने शक्ती का मान नहीं होता। हनुमान जी भूल जाते हैं । अगर नियम पूर्वक दीपक जला, लाल आसन पर बैठ कर चालीसा पाठ किया जाए तो चालीसा सिद्ध हो जाती है और आपकी मनोकामना भी पूरी होती है।
इस कार्यक्रम का आयोजन नवतरंग युवा समिति व नव शक्ती बजरंग आखड़ा द्वारा किया गया था। जिसमें गजानंद साहु, नेमीचंद साहु, कोमल साहु, हेमंत साहु, तिहारु साहु, प्रीतेश साहु, भोज निषाद, विवेक देवांगन, अश्वनी साहु, भुपेन्द निषाद, गौरव साहु, श्यामा साहु, गिरी राजपूत, मगतु निषाद, गजेन्द्र ठाकुर, सोहन पटेल, छोटु , देवेन्द, रिषी, खिलेश का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे लोगों ने उपस्थित होकर कथा का रसपान किया और अपने जीवन को धन्य बनाया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi