करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों मौत, खेत को जानवरों से बचाने किसान ने फेंसिंग में लगाया था करंट, पति-पत्नी और बेटे की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बाड़ी में काम करने के दौरान करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा शामिल है। इस घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है। घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है। घटना मोहला मानपुर जिले के ग्राम खैरी पांगरी का है।
फेंसिंग में लगाया था करंट
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार खैरी पांगरी निवासी किसान सउत राम बोगा (62) गांव से एक किमी दूर अपने कोठार में काम कर रहे थे। काम खत्म होने के बाद उन्होंने फेंसिंग में करंट सप्लाई बहाल की। इसी करंट की चपेट में आकर सउत बोगा चिपक गए। मौके पर ही बेसुध हो गए। कुछ देर तक वे घर नहीं लौटे तो उनका बेटा 27 वर्षीय रुपलाल बोगा कोठार में पहुंचा। सउत को फेंसिंग तार से चिपका देख रुपलाल ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया।
जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो सउत राम की पत्नी भागबती भी कोठार में आ गई। पति और बेटे को बेसुध देख उसने दोनों को उठाने का प्रयास किया और वह भी करंट की चपेट में आ गई। इस तरह तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सउतराम के बड़े भाई का कोठार भी पास ही है। जो शाम में देर से कोठार से लौट रहे थे, तभी वो सउत राम के कोठार में पहुंचे। उन्होंने तीनों को एक जगह बेसुध देखा। पास ही बिजली तार और फेंसिंग दिखे, जिससे उन्हें करंट लगने की आशंका हो गई।
उन्होंने ग्रामीणों को मौके पर बुलाया। इसके बाद सभी बिजली लाइन बंद की। तीनों को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि खैरी पांगरी वनांचल क्षेत्र का ग्राम है। जहां जंगली जानवर आते रहते हैं। खासकर जंगली सुअर और सियार फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं। फसल बचाने के लिए इन हिस्सों के किसान खुले तारों में करंट का इस्तेमाल करते हैं, कई बार इसके लिए हुकिंग का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह से इन तारों में बहने वाला करंट जानलेवा साबित हो जाता है।
गांव में शोक की लहर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c